City NewsRegional

मां-बाप ने बाइक नहीं दिलाई तो युवक ने दी जान, सुसाइड नोट में लिखी ये बात

नई दिल्ली। आजकल की युवा पीढ़ी जिद्द के लिए किसी भी हद तक जा सकती है। ऐसा ही एक मामला राजधानी रायपुर के खमतराई थाना क्षेत्र से आया है, जहां एक युवक ने अपनी डिमांड पूरी ना होने पर आत्महत्या कर ली। मृतक का नाम रोशन लहरे है जो खमतराई निवासी है।

रोशन लहरे ने अपने मां-पापा से एक बाइक की डिमांड थी, जिसे कुछ कारणों की वज़ह से मां-बाप ने लेने से मना किया था। 1 मई को बाइक ना दिलाने से नाराज युवक घर पर मोबाइल और सुसाइड नोट छोड़कर चला गया था। 24 घटों बाद परिजनों ने युवक की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई ।

बुधवार सुबह पुलिस को युवक की लाश राजधानी के खमतराई इलाके के सतनामी पारा तालाब में मिली। खमतराई थाना प्रभारी अश्वनी राठौर ने बताया कि लापता युवक का शव तालाब में मिला है। रोशन लहरे पिछले 2 दिनों से घर से लापता था।

उसके गुम होने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। । पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। युवक ने सुसाइड नोट में लिखा था कि मोटरसाइकिल नहीं दिलाने की बात से वह काफी दुखी और नाराज है जिसकी वजह से उसने घातक कदम उठाया है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH