भोपाल। मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के एक ग्राम पंचायत ऑफिस में कुर्सी पर बैठने पर दलित व्यक्ति की पिटाई का मामला सामने आया है। उच्च जाति के लोगों ने उसकी जमकर पिटाई करने के बाद उसे पंचायत कार्यालय से भी निकाल दिया। मामला मातगुवां थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत चौका का है।
दलित व्यक्ति के परिवारवालों ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पुलिस फरार आरोपी कि तलाश कर रही है। हालांकि पुलिस उप-विभागीय अधिकारी रघु केसरी ने सोमवार को इस दावे का खंडन किया है कि दलित व्यक्ति को कुर्सी पर बैठने के लिए पीटा गया है। मारपीट के कारण दलित व्यक्ति काफी ज्यादा जख्मी हो गया है। जिस वजह से पीड़त का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।
गांव के सरपंच कृष्ण गोपाल अहिरवार ने भी दावा किया कि पीड़ित को इसलिए पीटा गया क्योंकि वह कार में पंचायत कार्यालय आया और कुर्सी पर बैठ गया।