City NewsUttar Pradesh

होमवर्क नहीं किया तो टीचर ने मासूम को दी सजा ए मौत, पिटाई से सिर की नसें फटीं, हुई मौत

ग्रेटर नोएडा| ग्रेटर नोएडा के के एक स्कूल में टीचर के पिटाई से छात्र की मौत हो गई। छात्र का कसूर सिफर इतना था कि वो टीचर द्वारा दिए गए पाठ को याद नहीं कर पाया था। इस बात से नाराज टीचर ने छात्र प्रिंस को इतनी बुरी तरह पीटा कि उसकी सिर की कई नसें फट गईं। बाद में छात्र ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बादलपुर थाना क्षेत्र के बंबावड़-महावड़ मार्ग पर कैप्टन सांवलिया पब्लिक स्कूल है। इस स्कूल में देव उर्फ मांगेराम का बड़ा बेटा प्रिंस (12) पढ़ता था। वह कक्षा पांचवी में पढ़ता था। बृहस्पतिवार को शिक्षक सोरेन उर्फ वरुण ने टेस्ट लेने के लिए विषय याद करने को कहा था। शुक्रवार को छात्रों का टेस्ट लिया गया। इस दौरान प्रिंस कुछ सवालों के जवाब नहीं दे पाया। जिससे नाराज होकर अध्यापक ने प्रिंस की डंडे से बेरहमी से पिटाई कर दी।

प्रिंस के सिर और पीठ पर प्रहार किए गए। इसके बाद प्रिंस बेहोश हो गया। जिसके बाद उसे दादरी के नवीन अस्पताल में भर्ती किया गया। वहां से हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। इसके बाद छात्र को दिल्ली में लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल में भर्ती किया गया। जहां डॉक्टरों ने इलाज के दौरान बताया कि सिर पर प्रहार होने की वजह से तीन नसें फट गई हैं। इसके बाद रविवार देर शाम को प्रिंस को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। परिजनों की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर अध्यापक के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया है और फरार शिक्षक की तलाश की जा रही है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH