RegionalTop News

वृंदावन में संत प्रेमानंद महाराज से जुड़े फ्लैट में लगी आग, शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा कारण

वृंदावन। मथुरा-वृंदावन के प्रसिद्ध संत प्रेमानंद महाराज से जुड़े एक फ्लैट में आग लगने की घटना सामने आई है। जानकारी के अनुसार वृंदावन स्थित श्रीकृष्ण शरणम सोसाइटी के फ्लैट नंबर 212 में बीती रात अचानक आग भड़क उठी। प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण बिजली का शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।

गनीमत यह रही कि जिस फ्लैट में आग लगी, उसमें संत प्रेमानंद महाराज वर्तमान में निवास नहीं करते हैं। पहले वह इसी फ्लैट में रहा करते थे, लेकिन अब वह केलीकुंज स्थित आश्रम में रहते हैं। घटना की सूचना मिलते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई और बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौके पर एकत्र हो गए।

आग इतनी तेज थी कि दमकल कर्मियों को फ्लैट के शीशे तोड़कर अंदर प्रवेश करना पड़ा। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। राहत की बात यह रही कि इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।

मामले को लेकर सीओ सदर पीपी सिंह ने बताया कि श्रीकृष्ण शरणम के फ्लैट नंबर 212 में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी थी, जिस पर समय रहते नियंत्रण पा लिया गया। उन्होंने बताया कि फ्लैट में कुछ साधु-संत ठहरे हुए थे, हालांकि फ्लैट किसके नाम पर है, इसकी जांच की जा रही है।

गौरतलब है कि प्रेमानंद महाराज राधा नाम के उपासक हैं और वे नित्य नाम-जप का संदेश देते हैं। उनकी शिक्षाओं से प्रभावित होकर देशभर में करोड़ों श्रद्धालु उनसे जुड़े हुए हैं, जिनमें युवाओं की संख्या भी बड़ी है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH