जालंधर। जालंधर में 6 साल की एक बच्ची के साथ रेप का मामला सामने आया है। बच्ची के पिता का यह कहना है कि उन्होंने अपने घर में एक पाठ रखा था जिसके चलते अपनी सभी जानकारों को रिश्तेदारों को बुलाया और उसी दरमियान उनके रिश्तेदार ने उनकी बच्ची के साथ यह घिनौना काम किया।
बच्ची के पिता ने बताया कि पाठ के बीच में ही 3 लड़कों ने शराब पीनी शुरू कर दी मना करने के बावजूद वह शराब के नशे में धुत हो गए और थोड़ी ही देर बाद उनकी 6 साल की बच्ची के चीखने चिल्लाने की आवाज आने लगी। जब लड़की की मां ने देखा तो लड़की के शरीर से खून निकल रहा था। उन्होंने तुरंत पुलिस को फोन किया। इस दौरान परिजनों ने बच्ची को तुरंत अस्पताल पहुंचाया।
उधर, मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच करते हुए बच्ची का मेडिकल करवा रही है। पुलिस ने बताया कि जो भी मेडिकल रिपोर्ट सामने आएगी उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।