पटना| बिहार की राजधानी पटना में शादी के एक दिन बाद ही दूल्हे की मौत हो गई। घटना से परिवार में मातम है। उधर दुल्हन का भी रो रोकर बुरा हाल है। दोनों ने एक दिन पहले सात जन्मों तक साथ निभाने की कसमें खाई थीं लेकिन होनी को कुछ और ही मंजूर था। बताया जा रहा है कि दूल्हे की मौत हार्ट अटैक की वजह से हुई है।
पटना के फुलवारी शरीफ के ईसापुर के रहने वाले मोहम्मद अली के बेटे मोहम्मद राजा का निकाह शनिवार को वहीं की रहने वाले एक रिश्तेदार की बेटी के साथ हुआ था। अभी घर में निकाह की खुशियां मन ही रही थी कि रविवार की सुबह राजा के सीने में तेज दर्द उठा।
परिजन उसे लेकर अस्पताल भागे लेकिन रास्ते में ही उसकी सांसे उखड़ चुकी थीं। डॉक्टरों का कहना है कि राजा की मौत हार्ट अटैक से हुई है।