गुरुग्राम। हरियाणा के गुरुग्राम से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां बारिश से बचने के लिए पेड़ के नीचे खड़े चार मजदूरों पर बिजली गिर गई। बिजली के गिरते ही सभी जमीन पर गिर पड़े। बाद में चारों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इनमें से एक शख्स की मौत हो गई है जबकि 3 की हालत नाजुक बनी हुई है। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है।
यह पूरा मामला गुरुग्राम स्थित वाटिका सिग्नेचर विला का है। गुरुग्राम स्थित वाटिका सिग्नेचर विला के कैंपस में चार लोग बारिश से बचने के लिए एक पेड़ के नीचे खड़े हो जाते हैं। अचानक से बिजली गिरती है और चारों लोगों को अपनी चपेट में ले लेती है। चारों बेसुध होकर अपनी जगह पर ही गिर जाते हैं। इस हादसे में चारों लोग घायल हो गए। घायलों में से एक शख्स की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।