चंडीगढ़। पंजाब के मुक्तसर जिले के मलोट इलाके में भारतीय जनता पार्टी के विधायक अरुण नारंग को घेरकर कथित किसानों ने उनपर हमला कर दिया। किसानों ने विधायक अरुण नारंग के साथ मारपीट की और उनके कपड़े तक फाड़ दिए। इसके बाद उनके चेहरे पर और कपड़ों पर कालिख पोतने की कोशिश की गई। उनकी गाड़ी पर कालिख पोती गई और अपशब्द लिखे गए। काफी मशक्कत के बाद पुलिस प्रशासन ने घेराबंदी कर विधायक को नग्न हालत में एक दुकान में घुसाकर शटर बंद कर उनकी जान बचाई।
पुलिस के एक बयान के अनुसार, SSP गुरमाइल सिंह को भी उन्हें रेस्क्यू करते वक्त चोट आई है। पुलिस ने बताया कि शनिवार को अबोहर के विधाक अरुण नारंग मलोट में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करने पहुंचे थे, वहां उन्हें कुछ प्रदर्शनकारियों ने घेर लिया।
भाजपा विधायक पर हुए हमले के बाद पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष सुनील जाखड़ की तरफ से प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने भाजपा विधायक पर हुए हमले की निंदा की है। सुनील जाखड़ ने कहा कि विधायक अरुण नारंग के साथ हुए गैरकानूनी व्यवहार का लोकतंत्र में कोई स्थान नहीं है। उन्होंने कहा कि इस तरह के घटनाएं किसान आंदोलन को कमजोर करेंगी।