हरिद्वार। हरिद्वार में बाबा रामदेव के पतंजलि योगपीठ में 83 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए है। 83 में से 46 कोरोना संक्रमित पतंजलि योग पीठ, 28 योग ग्राम और 9 कोरोना संक्रमित आचार्यकुलम में मिले हैं।
जानकारी के अनुसार सभी संक्रमतों का आइसोलेट कर दिया गया है। सूत्रों के मुताबिक अब बाबा रामदेव की भी कोरोना जांच की जा सकती है. इतनी बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित मिलने के बाद प्रशासन अब योगपीठ में और टेस्ट करने की व्यवस्था बना रहा है।
पंतजलि योगपीठ के कई संस्थानों में रोजाना कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं। हरिद्वार ले सीएमओ ने बताया कि इसके पहले भी यहां 1-2 केस आते रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग कोरोना संक्रमितों की कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग कर रहा है। जांच में जो भी लोग पॉजिटिव आए हैं, उन्हें आइसोलेट किया जा रहा है। सीएमओ ने आगे यह भी बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम जरूरत पड़ने पर स्वामी रामदेव की भी कोरोना जांच कर सकती है।