City NewsTop NewsUttar Pradesh

अयोध्या में परिवार के पांच लोगों का हत्यारा भांजा मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

अयोध्या। अयोध्या में परिवार के पांच लोगों के हत्या के आरोपी भांजे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसे कुचेरा के जंगलों में एक संक्षिप्त मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया। बताया जा रहा है कि मुठभेड़ में उसके पैर में गोली लगी है। मामले के एक अन्य आरोपी को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया है।

बता दें कि अयोध्या में जमीन के लालच में भांजे ने अपने मामा-मामी सहित उनके तीनों बच्चों की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी थी। अयोध्या के एसएसपी शैलेश पांडे ने कहा कि पांच लोगों की हत्या का आरोपी भांजा और मामा एक ही घर में रहते थे। शुरुआती जांच में मामला संपत्ति के विवाद का सामने आया है।

मारे गए बच्चों की उम्र 10 साल से नीचे हैं जिनमें दो लड़के व एक लड़की है। आरोपी का नाम पवन है। मिली जानकारी के मुताबिक़, निसारु गांव में आरोपी अपने मामा के साथ एक ही घर में रहता था। नवासे की जमीन को लेकर मामा-भांजे के बीच काफी समय से विवाद चल रहा था। इसी के चलते भांजे ने इस घटना को अंजाम दिया।

 

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH