Business

रिलायंस जियो अपने Jio AirFiber यूजर्स के लिए लाया फ्रीडम ऑफर, नया ब्रॉडबैंड लगवाने पर नहीं लगेगा इंस्टालेशन चार्ज

नई दिल्ली। रिलायंस जियो समय समय पर अपने ग्राहकों के लिए एक से एक जबरदस्त प्लांस लाता रहता है। इसी कड़ी में रिलायंस जियो 15 अगस्त के मौके पर अपने Jio AirFiber यूजर्स के लिए एक नया फ्रीडम ऑफर लाया है। नए लॉन्च किए गए Jio फ्रीडम ऑफर से उन यूजर्स को फायदा होगा, जो अपने घर पर नया ब्रॉडबैंड लगवाना चाहते हैं।

नए लॉन्च किए गए ऑफर के तहत, Jio नए यूजर्स से इंस्टॉलेशन शुल्क नहीं लेगा। यह ऑफर सीमित समय के लिए वैलिड है और नई बुकिंग के लिए मान्य है। यहां हम वो सभी डिटेल्स दे रहे हैं जो आपको Jio फ्रीडम ऑफर के बारे में जानने की जरूरत है।

Jio अपने फ्रीडम ऑफर के तहत अपने नए AirFiber यूजर्स को 30 प्रतिशत छूट देगा। 26 जुलाई से 15 अगस्त के बीच जुड़ने वाले सभी AirFiber यूजर्स को 1000 रुपये की इंस्टॉलेशन चार्ज छूट मिलेगी। 3 महीने, 6 महीने और 12 महीने की प्लान चुनने वाले सभी एयरफाइबर 5जी और प्लस के नए उपयोगकर्ताओं से जीरो इंस्टॉलेशन चार्ज लिया जाएगा। यह ऑफर 15 अगस्त तक सभी नए एक्टिवेशन के अलावा सभी नई और मौजूदा बुकिंग को भी कवर करता है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH