Top NewsUttar Pradesh

आगरा: हैवान बना बॉयफ्रेंड, प्रेमिका की हत्या कर काटे सिर-पैर, गिरफ्तार

आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में प्रेम संबंध के शक में एक युवती की निर्मम हत्या का मामला सामने आया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महज 12 घंटे के भीतर मामले का खुलासा कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। घटना एत्माद्दौला थाना क्षेत्र की है। पुलिस के अनुसार आरोपी युवक और मृतका एक निजी कंपनी में कार्यरत थे। आरोपी को संदेह था कि युवती के अन्य युवकों से भी संबंध हैं। इसी शक के चलते उसने युवती की हत्या कर दी।

पुलिस जांच में सामने आया है कि हत्या के बाद आरोपी ने शव के टुकड़े कर पहचान छुपाने की कोशिश की। युवती का धड़ यमुना पुल के पास फेंका गया, जबकि सिर को झरना नाले में डाला गया। शनिवार शाम को एत्माद्दौला पुल के पास एक बोरे में शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई थी।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस आयुक्त दीपक कुमार के निर्देश पर डीसीपी सिटी सैयद अली अब्बास के नेतृत्व में चार टीमों का गठन किया गया। सैकड़ों सीसीटीवी कैमरों की जांच और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पुलिस आरोपी तक पहुँची और उसे गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने हत्या की बात स्वीकार कर ली है। फिलहाल आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH