NationalTop NewsUttar Pradesh

रिटायर्ड अफसर को किया सात दिन तक डिजिटल अरेस्ट, 60 लाख से ज्यादा की हुई ठगी

गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक रिटायर्ड अफसर को सात दिन तक डिजिटल अरेस्ट कर 60 लाख रुपए से ज्यादा की ठगी का मामला सामने आया है। वसुंधरा सेक्टर- एक निवासी प्रीतम सिंह चौहान भारतीय खाद्य निगम से रिटायर अधिकारी हैं। उनके पास 10 अक्टूबर को एक व्हाट्सएप कॉल आई। कॉलर ने खुद को दिल्ली साइबर क्राइम ब्रांच से बताया।

कॉलर ने उन्हें बताया कि आपके एचडीएफसी बैंक के खाते में 68 लाख रुपये मानव तस्करी के आए हैं। उन्होंने इस सब से पल्ला झाड़ते हुए कहा कि मानव तस्करी से मेरा कोई वास्ता नहीं है। इस पर कॉलर ने उन्हें बताया कि बैंक मैनेजर को 17 बच्चों की मानव तस्करी के 68 करोड़ रुपये मिले हैं।

उसकी 10 प्रतिशत राशि यानि 68 लाख रुपये बैंक मैनेजर ने आपके खाते ट्रांसफर किये हैं। आपके खाते में पैसे आए हैं इसलिए जांच होनी है।इसके बाद, कॉलर ने हाईकोर्ट से 50 लाख रुपए की रिकवरी नोटिस दिखाया, जिससे डरकर प्रीतम ने 50 लाख रुपए कॉलर के बताए खाते में ट्रांसफर कर दिए। पैसे ट्रांसफर होते ही कॉल कट गई, और उन्हें ठगी का एहसास हुआ।

उन्होंने 14 अक्टूबर को दो बार पैसे ट्रांसफर किए पहली बार 29,99,888 रुपए और दूसरी बार 20,88,888 रुपए। इसके बाद 15 अक्टूबर को 99,98,888 रुपए ट्रांसफर किए गए। कुल मिलाकर, प्रीतम सिंह से 60,88,664 रुपए की ठगी की गई है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH