भोपाल। गलवान वैली को लेकर किये गए ट्वीट को लेकर एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। अब मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार ऋचा चड्ढा के खिलाफ एक्शन लेने की तैयारी कर रही है। राज्य के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का खुद इस पर बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा-मामले की जांच के बाद एक्ट्रेस के खिलाफ मामला दर्ज किया जा सकता है।
नरोत्तम मिश्रा ने कहा- ऋचा चड्ढा जी आप सेना का सम्मान करना सीखें। यह सेना है, सिनेमा नहीं। ‘टुकड़े-टुकड़े’ वाली मानसिकता से प्रेरित आपके बयान से अनेकों राष्ट्रभक्तों को पीड़ा पहुंची है। मेरे पास आपके खिलाफ़ शिकायत आई है। उचित कार्रवाई को लेकर हम कानून विशेषज्ञों से राय ले रहे हैं।
गृहमंत्री मिश्रा ने एक्ट्रेस को सीख देते हुए कहा, ऋचा चड्डा जी रियल लाइफ और रील लाइफ में बहुत बड़ा अंतर होता है। आपने देश के राष्ट्र भक्तों को आहत किया है। कभी माइनस 30 डिग्री, 45 डिग्री में रहकर तो देखो, कभी लू के थपेड़ों के बीच 45 डिग्री तापमान में काम करके तो देखो, सेना का श्रम और बलिदान समझ में आ आएगा। बस मुंह उठाया और कुछ भी बोल दिया।