Regional

रिक्शा वाले ने 2 किलोमीटर के लिए विदेशी महिला टूरिस्ट से मांगे 6000 रू, वीडियो वायरल

नई दिल्ली। भारत में टूरिस्ट को एक मेहमान की तरह देखा जाता है पर कुछ लोग उनको बेकवूफ बनाने के लिए बैठे हैं। ऐसी ही एक घटना सोमवार को हुई है जिसका वीडियो काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है। कोई भी टूरिस्ट अगर भारत आता है तो उसकी पहली पसंद दिल्ली और आगरा रहती है, क्योंकि यहां पर सबसे ज्यादा पुरानी बिल्डिंग और मोन्यूमेंट्स है। कल ऐसे ही विदेशी दो फीमेल टूरिस्ट जो यूटूबर भी हैं, उन्होंने जामा मजिस्द से लाल किला के लिए 100 रु में रिक्शा बुक किया।

2 किलोमीटर के लिए 6000 रु

रिक्शा पुलर टूरिस्ट को जामा मस्जिद से लाल किला पहुंचा देता है लेकिन इसके बाद जो हुआ उस घटना से पूरा भारत शर्मिंदा है। रिक्शा वाले ने उन दो विदेशी टूरिस्ट से बस 2 किलोमीटर का 6000 रूपया मांग लिया। जिसके बाद दोनों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया। देखते ही देखते ये वीडियो वायरल हो गया। इसके बाद लोग इस वीडियो पर तरह तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। लोगों ने इस घटना का जमकर विरोध किया।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH