नई दिल्ली। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने दिल्ली कैपिटल्स के मुख्य कोच के पद से इस्तीफा दे दिया है । रिकी पोंटिंग दिल्ली से 2017 से लेकर 2024 तक जुड़े रहे। अब रिकी ने दिल्ली कैपिटल्स को छोड़ने का निर्णय लिया है।
दिल्ली कैपिटल्स को छोड़ने के बाद रिकी पोंटिंग अब पंजाब की टीम के साथ जुड़ने जा रहे है। बता दें कि पोंटिंग बतौर कोच वाशिंगटन फ्रीडम के साथ मेजर लीग क्रिकेट (MLC) जीतकर आ रहे हैं। वहीं आईपीएल 2025 के लिए मेगा ऑक्शन किए जाने हैं इसलिए यह उनके लिए अच्छा रहेगा और यह उन्हें नए सिरे से शुरुआत करने का मौका देगा।
पोंटिंग ने माना कि दिल्ली कैपिटल्स से अलग होने के बाद उन्हें प्रोजेक्ट पंजाब ने काफी आकर्षित किया, क्योंकि उन्हें कुछ और ऑफर मिले थे। उन्होंने ईएसपीएन क्रिकइंफो से कहा कि हां, मैं कुछ टीमों से बात कर रहा था, लेकिन यह प्रोजेक्ट पंजाब था जिसने मुझे आकर्षित किया। यह एक ऐसी टीम है जिसे लंबे समय से बहुत ज्यादा सफलता नहीं मिली है, एक ऐसी टीम जिसने कोच बहुत बदले हैं, इसलिए मैंने इसे एक चुनौती के रूप में देखा।