NationalTop News

क्राइम ब्रांच करेगी रिंकू हत्याकांड की जांच

नई दिल्ली| राजधानी दिल्ली में हुए रिंकू हत्याकांड की जांच अब क्राइम ब्रांच करेगी। बुधवार देर रात बाहरी दिल्ली इलाके में उनके इलाके के कुछ लोगों ने उनकी चाकू मारकर हत्या कर दी थी। दिल्ली पुलिस इस मामले में पांच आरोपियों दानिश, इस्लाम, जाहिद, मेहताब और ताजुद्दीन को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। रिंकू के परिजनों का दावा है कि यह एक घृणा अपराध था और रिंकू की हत्या पुरानी रंजिश के कारण की गई। राइट विंग से जुड़े रिंकू को पिछले साल दशहरे के दौरान इन्हीं आरोपियों से कथित तौर पर धमकी मिली थी। हालांकि, पुलिस ने मामले में किसी भी सांप्रदायिक कोण से इनकार किया है। उसका कहना है कि व्यापारिक प्रतिद्वंद्विता के कारण हत्या की गई।

उधर, मृतक रिंकू के परिवार से मिलने सुबह से ही लगातार तमाम हिंदू संगठनों और बीजेपी के नेताओं का आना जाना जारी रहा। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश से लोनी से बीजेपी विधायक नंद किशोर गुर्जर भी पीडि़त परिवार से मिलने पहुंचे और परिवार को सांत्वना दी। नंद किशोर गुर्जर ने इस घटना की कडी निंदा करते हुए पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े किए।

नंद किशोर गुर्जर ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि केजरीवाल मुसलमानों के घर तो पहुंच जाते हैं, लेकिन हिंदुओं के परिवार की सुध लेने तक नहीं जाते। क्या हिंदुओं ने देश की रक्षा के लिए कुछ नहीं किया। नंद किशोर गुर्जर ने इस घटना को आतंकवाद से जोडऩे हुए कहा कि मुख्यमंत्री को इस घटना पर पीडि़त परिवार को एक करोड़ रुपए का मुआवजा देना चाहिए।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH