National

राम मंदिर के उद्घाटन के वक्त पूरे देश में भड़काए जा सकते हैं दंगे: संजय राउत

मुंबई। शिवसेना (UBT) के नेता संजय राउत  ने राम मंदिर को लेकर ऐसा बयान दिया है जिसपर बवाल होना तय है। संजय राउत ने कहा कि ऐसी आशंका है कि राम मंदिर के उद्घाटन के वक्त राम भक्तों के ट्रेन पर पथराव हो सकता है, आग के गोले फेंके जा सकते हैं, पूरे देश में दंगे भड़काए जा सकते हैं।

राउत ने आगे बीजेपी को निशाना बनाते हुए कहा कि लोगों के मन में डर है, जो राजनीतिक दल चुनाव जीतने के लिए सर्जिकल स्ट्राइक का ड्रामा कर सकती है, सत्यपाल मलिक ने आरोप लगाया है कि पुलवामा हुआ नहीं बल्कि करवाया गया। गोधरा के बारे में भी सभी यही कहते हैं। लोगों के मन में यह आशंका है कि 2024 का चुनाव जीतने के लिए, लोगों के मन में भय पैदा करने के लिए गड़बड़ कर सकतें है।

संजय राउत ने फिर आगे कहा कि हमें यह डर है, हमें यह आशंका है कि जो राम मंदिर का उद्घाटन होने जा रहा है, अयोध्या में उस वक्त पूरे देश से लोगों को बुलाया जाएगा, ट्रेनों में भरकर लाया जाएगा। किसी ऐसे इलाके में ऐसे विभाग में ट्रेन पर पथराव किया जा सकता है, आग के गोले फेंके जा सकते हैं, पूरे देश में दंगे भड़काए जाएंगे।

शिवसेना (UBT) के नेता ने आगे कहा कि प्रमुख राजनीतिक दलों के मन में भी यह आशंका है। हमारा यह काम है कि तमाम बातें लोगों के सामने रखना। अगर ऐसा नहीं है कुछ तो सरकार की जिम्मेदारी है कि जो ये वारदात होने जा रही है उसे रोकें। हरियाणा में दंगे हुए या भड़काए गए यह इसी बात का उदाहरण है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH