SportsTop News

ऋषभ पंत मना रहे अपना 27वां जन्मदिन, सोशल मीडिया पर बधाई देने वालों का लगा तांता

नई दिल्ली। भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत आज अपना 27वां जन्मदिन मना रहे हैं। साल 2017 में डेब्यू करने वाले ऋषभ पंत तीनों फार्मेट में टीम इंडिया का हिस्सा हैं। पंत ने बेहद कम समय में भारतीय क्रिकेट में अपनी अलग पहचान बनाई है। मैदान पर अपने खिलाड़ियों के साथ-साथ पंत विपक्षी टीम के खिलाड़ियों के साथ भी मौज मस्ती करते रहते हैं।

इसके अलावा पंत मैदान से लेकर मैदान के बाहर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी चर्चा में रहते हैं। आज हर कोई पंत को पसंद करता है। जिस तरह से साल 2021 में पंत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में गाबा के मैदान पर शानदार पारी खेलकर भारत को जीत दिलाई थी, उसको आज तक कोई नहीं भुला पाया है।

ऑस्ट्रेलिया में जड़ा था पहला टेस्ट शतक

टेस्ट क्रिकेट में पंत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करना काफी पसंद है। अपने टेस्ट करियर का पहला शतक भी पंत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही लगाया था। साल 2019 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में खेले गए एक टेस्ट मैच में पंत ने 159 रनों की पारी खेली थी। ये मैच ड्रॉ रहा था।

IPL में कैसा रहा है पंत का प्रदर्शन?

पंत ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 111 मैचों में 35.31 की औसत से 3,284 रन बनाए हैं। उन्होंने अपने IPL करियर में 1 शतक और 18 अर्धशतक लगाए हैं।
वह IPL में शतक जड़ने वाले सबसे युवा (20 साल 218 दिन की उम्र) विकेटकीपर भी हैं।
वह IPL में चौके-छक्कों की मदद से 100 रन बनाने वाले पहले भारतीय भी हैं। उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ 102 रन की पारी में ऐसा किया था।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH