RegionalTop News

राजद का 10 सर्कुलर रोड आवास खाली करने से इनकार, बिहार की सियासत में गर्मी

पटना में 10 सर्कुलर रोड स्थित राबड़ी देवी का सरकारी आवास खाली करने के आदेश के बाद राजनीतिक तूफान खड़ा हो गया है। राष्ट्रीय जनता दल ने साफ कर दिया है कि पार्टी यह बंगला खाली नहीं करेगी, जिसे राजनीतिक हलकों में सरकार को सीधी चुनौती माना जा रहा है। इस विवाद के बढ़ने के साथ ही बिहार की सियासत और गरमा गई है।

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने राजद पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकारी बंगले किसी व्यक्ति को नहीं, बल्कि संवैधानिक पदों पर बैठे लोगों जैसे मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री, मंत्री, विधायक, विधान परिषद सदस्य या विपक्ष के नेता को आवंटित किए जाते हैं। ऐसे में जिद करके बंगला न खाली करना उचित नहीं है।

इस बीच मीडिया ने गिरिराज सिंह से पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के उस बयान पर सवाल पूछा जिसमें उन्होंने कहा था कि यदि भाजपा बंगाल को टारगेट करती है तो वह “देश को हिला देंगी।” इस पर गिरिराज सिंह ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उनका बयान देश को बांटने वाला है। उन्होंने आरोप लगाया कि ममता बनर्जी राज्य में धार्मिक ध्रुवीकरण की राजनीति कर रही हैं। गिरिराज सिंह ने कहा कि बंगाल में वोटर लिस्ट के शुद्धिकरण के लिए SIR लागू होगा और CAA भी लागू किया जाएगा।

यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा 2027 में भाजपा को “डिटेंशन सेंटर” भेजे जाने वाले बयान पर भी गिरिराज सिंह ने पलटवार किया। उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा कि यह बयान पूरी तरह अव्यावहारिक और हास्यास्पद है। बिहार से लेकर बंगाल और यूपी तक फैली इन राजनीतिक प्रतिक्रियाओं ने देश की सियासी बहस को और तेज कर दिया है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH