NationalTop News

गुजरात के अंबाजी में सड़क हादसा, ब्रेक फेल होने से बस पलटी, 5 की मौत

अहमदाबाद। गुजरात के अंबाजी में दांता मार्ग पर बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यहां एक प्राइवेट बस पलटने से 5 लोगों की मौत हो गई है। हादसा दांता अंबाजी मार्ग पर बने त्रिशूलीय घाट पर बने व्यू पॉइंट पर हुआ। बस का ब्रेक फेल होने से बस पलट गई, जिसमें 25 से ज्यादा श्रद्धालु घायल भी हुए हैं।

बस करीब 50 तीर्थयात्रियों को लेकर खेड़ा जिले के कठलाल जा रही थी और यात्री अंबाजी मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद वापस लौट रहे थे। दांता पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि अंबाजी से लौटते समय बस पहाड़ी सड़क पर थी और तभी दांता तालुका के त्रिशूलिया घाट पर चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया, जिससे बस पटल गई।

पुलिस अधीक्षक अक्षय राज ने बताया, ‘‘दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गई।’’ उन्होंने बताया कि नौ यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि 25 अन्य को मामूली चोटें आईं, घायलों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH