नई दिल्ली। यमुना एक्सप्रेसवे मंगलवार देर रात हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में सात लोगों की मौत हो गई। यहां एक इनोवा कार की टैंकर से जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्ती थी कि कार के पखच्चे उड़ गए और डीजल टैंकर हाईवे पर ही पलट गया।
इस हादसे में इनोवा कार में सवार सभी सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक यमुना एक्सप्रेस-वे पर नौझील पुलिस स्टेशन के पास यह हादसा हुआ।
पुलिस ने मृतकों की शिनाख्त 45 वर्षीय मनोज, बबिता (40 वर्ष) ,अभय (18 वर्ष), हेमंत (16वर्ष), अनु (11वर्ष), हिमाद्री के साथ चालक राकेश (39 वर्ष) के रूप हुई है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक टैंकर डिवाइजर से टकरा गया था। टक्कर के दौरान टैंकर और डिवाइडर के बीच एक कार आ गई, जिस कारण ये हादसा हुआ।