City NewsRegional

मेहंदीपुर बालाजी के दर्शन करने जा रहे लोगों की कार ट्रक में घुसी, 6 की मौत

कन्नौज| उत्तर प्रदेश आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे में हुआ एक दर्दनाक सड़क हादसे में छह लोगों की मौत हो गई। यहां थाना तालग्राम के पास एक ट्रक से कार की टक्कर हो जाने से 6 लोग काल के गाल में समां गए। कार सवार सभी लोग मेहंदीपुर बालाजी के दर्शन करने जा रहे थे।

अतरिक्त पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि लखनऊ से मेहंदीपुर बालाजी दर्शन करने जा रहे परिवार की कार लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर तालग्राम थाना इलाके में एक्सप्रेस वे पर ट्रक में पीछे से टकरा गई। दर्दनाक हादसे में कार सवार छह लोगों की मौत हो गई।

एक्सप्रेस-वे से गुजरने वाले वाहन सवारों ने हादसा देखकर यूपीडा और पुलिस को सूचना दी। कुछ देर बाद यूपीडा कर्मचारी और पुलिस मौके पर पहुंचे। कार में फंसे लोगों को काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया और मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद सभी को मृत घोषित कर दिया।

 

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH