Sports

टीम इंडिया को झटका, सेमीफानइल मैच से पहले रोहित शर्मा चोटिल

नई दिल्ली। टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच से पहले टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा चोटिल हो गए हैं। उनकी चोट टीम के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। जानकारी के अनुसार अभ्यास के दौरान टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के दाहिने हाथ में चोट लग गई। हालांकि यह चोट कितनी गंभीर है, इसकी रिपोर्ट सामने नहीं आई है।

रोहित को नेट पर थ्रो-डाउन स्पेशलिस्ट एस रघु अभ्यास करवा रहे थे। इसी दौरान एक गेंद उनके दाहिने हाथ पर लगी। चोट लगते ही रोहित शर्मा ने तुरंत बल्लेबाजी प्रैक्टिस रोक दी। चोट लगने के बाद रोहित आइस पैक लगाकर बैठे हुए नजर आए। रोहित शर्मा के हाव-भाव से साफ पता चल रहा है कि वे काफी दर्द में थे।

फ़िलहाल रोहित की रिपोर्ट सामने नहीं आई है लेकिन चोट गंभीर हुई तो इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले सेमीफाइनल से पहले ये टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका साबित हो सकता है। हालांकि, रोहित ने कुछ देर बाद नेट पर वापसी की और कुछ गेंदों का सामना किया। इससे ऐसा लग रहा है कि चोट ज्यादा गंभीर नहीं है। प्रैक्टिस सेशन के बाद रोहित का टेस्ट हो सकता है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH