Sports

रोहित शर्मा ने किया विराट को सपोर्ट, कहा- टीम उनके साथ खड़ी है

नई दिल्ली। विराट कोहली के इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे और तीसरे टी20 में क्रमश: एक और 11 के स्कोर बनाने के बाद भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने उनके खराब फॉर्म का समर्थन करते हुए कहा कि वह भी उसी दौर से गुजरे थे और ऐसा हर खिलाड़ी के साथ हो सकता है।

रोहित शर्मा ने साफ कर दिया है कि पूरी टीम विराट कोहली के साथ खड़ी है। टीम इंडिया के कप्तान ने कहा, ”हम विराट कोहली के साथ हैं. विराट कोहली 10 साल तक लगातार टीम को जीत दिलाते रहे हैं। एक दो मैच में किसी का भी परफॉर्मेंस हो सकता है। हमें क्वालिटी में विश्वास है।

बता दें कि कपिल देव ने विराट कोहली के टीम में बने रहने पर सवाल खड़े किए थे। इसके जवाब देते हुए रोहित शर्मा ने कहा, ”बाहर क्या कहा जा रहा है हम उसको नहीं सुन रहे हैं। हमें पता है कि अंदर क्या चल रहा है। हमें बाहर की परवाह नहीं है। हमें हर खिलाड़ी की क्वालिटी में विश्वास है।

रोहित शर्मा ने साफ किया कि वो विराट कोहली के साथ खड़े रहेंगे। उन्होंने कहा, ”अगर वहां क्वालिटी है तो हम उसके साथ हैं। फॉर्म अच्छा और बुरा होसकता है. लेकिन खिलाड़ी की क्वालिटी सब कुछ होती है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH