नई दिल्ली। आयरलैंड के पूर्व क्रिकेटर रॉय टोरेंस ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। वह 72 साल के थे। दाएं हाथ के बल्लेबाज और दाएं हाथ के तेज गेंदबाज टोरेंस ने 1966 में मिडिलसेक्स के खिलाफ अपना पहला मैच खेला था।
1966 से 1984 के बीच उन्होंने कुल 30 मैच खेलकर 77 विकेट लिए । उनका औसत 25.6 रहा था। क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद टोरेंस आयरिश क्रिकेट यूनियन के 2000 में अध्यक्ष बने।
इसके अलावा वह 2004 में आयरलैंड पुरुष क्रिकेट टीम के मैनेजर बने और इस पद पर 12 साल रहे।
=>
=>
loading...