Sports

टीम इंडिया के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ आरपी सिंह के पिता का कोरोना से निधन

नई दिल्ली। टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज आरपी सिंह के पिता का निधन हो गया है। वह कोरोना से संक्रमित थे। आरपी ने इस बात की सूचना ट्वीट के जरिए दी। उनके पिता शिव प्रसाद सिंह काफी दिन से बीमार चल रहे और लखनऊ के मेदांता अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था।

उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि, ‘बड़े दुख के साथ यह बताना पड़ रहा है कि मेरे पिता शिव प्रसाद सिंह का निधन हो गया है। वे कोराेना की वजह से 12 मई को हम सबको छोड़कर चले गए। मैं आप सभी से यह निवेदन करता हूं कि उनकी आत्मा की शांति के लिए दुआएं करें। ओम शांति ओम। रेस्ट इन पीस।’

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH