Businessमुख्य समाचार

ट्रेन में लावारिस पड़ा था बैग, अधिकारियों ने खुलवाया तो आंखें रह गई फटी की फटी

नई दिल्ली। दिल्ली से बिहार के जय नगर वाली स्वतंत्रता सेनानी स्पेशल ट्रेन में एक लावारिस लाल रंग का बैग पड़ा होने की खबर से हड़कंप मच गया। आरपीएफ ने रेलवे के अधिकारियों की मौजूदगी में जब बैग खोला तो उनकी आखें फटी की फटी रह गईं। पूरा बैग नोटों से भरा हुआ था। जब नोटों की गई तो पता चला कि ये 1.4 करोड़ रु हैं। बैग किसका था इस बात का पता अभी नहीं चल पाया है।

दरअसल, सबसे पहले इस बैग पर पैंट्री कर्मियों की नजर पड़ी। उन्होंने इस लावारिस बैग की सूचना जीआरपी स्टाफ को दी। दरअसल लावारिस अवस्था में पड़ा मिला ये बैग नोटों से भरा हुआ था। इस बैग में 1.4 करोड़ रुपये रखे हुए थे।

बैग के अंदर नोट देखकर किसी ने ये अनुमान नहीं लगया था कि इसमें 1.4 करोड़ रुपये हैं। नोटों की गिनती होने तक इस मामले को गुप्त रखा गया। नोटों की गिनती का काम मंगलवार रात को पूरा हुआ जिसके बाद आयकर अधिकारियों को इसकी सूचना दी गई। पैंट्री स्टाफ को इस बात की जानकारी नहीं थी कि वहां बैग किसने रखा था।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH