Top NewsUttar Pradesh

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए अब तक मिले 1500 करोड़ से ज्यादा रु

नई दिल्ली। अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए अब तक 1511 करोड़ रुपये का चंदा मिल चुका है। बुधवार को श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के कोषाध्यक्ष स्वामी गोविंद देवे गिरी ने जानकारी दी कि गुरुवार शाम तक मौजूद डेटा के अनुसार, अबतक अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए 1511 करोड़ रुपये एकत्र हो गए हैं।

पिछले महीने मकर संक्रांति के अवसर पर विश्व हिंदू परिषद की तरफ से शुरू हुई इस देशव्यापी मुहिम में 30 दिनों से भी कम समय में यह राशि जुटाई गई है। श्री राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र न्यास के सचिव चंपत राय ने बताया, ‘मंदिर निर्माण के लिए समाज के सभी वर्गों ने बढ़-चढ़ कर चंदा दिया है. विश्व हिंदू परिषद के लगभग डेढ़ लाख कार्यकर्ता राम मंदिर के लिए घर-घर जाकर चंदा एकत्र कर रहे हैं।

बता दें कि राम मंदिर के ट्रस्ट और विश्व हिन्दू परिषद की ओर से देशभर से चंदा इकट्ठा करने का अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत करीब पांच लाख परिवारों तक पहुंचने का लक्ष्य है जिससे ज्यादा से ज्यादा राशि एकत्रित की जा सके। इससे पहले सीएम योगी का गोरक्षपीठ राम मंदिर निर्माण के लिए एक करोड़ रु दान कर चुका है।

 

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH