RegionalTop News

लहरागागा में 134 बेघर परिवारों को 3.35 करोड़ रुपये वितरित: मंत्री बरिंदर गोयल

पंजाब के माइनिंग मंत्री बरिंदर गोयल ने जानकारी दी है कि लहरागागा क्षेत्र में 134 बेघर परिवारों को कुल 3.35 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की गई है। मंत्री ने बताया कि बेघर परिवारों की सूची पहले ही तैयार कर ली गई थी और फंड जारी होने के बाद यह राशि पात्र लाभार्थियों में बांट दी गई।

गोयल ने कहा कि मान सरकार समाज के कमजोर वर्गों को मुख्यधारा में लाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। उनके अनुसार, आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद राज्य में विभिन्न वर्गों के उत्थान के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं शुरू की गई हैं।

उन्होंने बताया कि सरकार ने नागरिकों को मुफ्त बिजली की सुविधा दी है और अनेक सरकारी सेवाओं को ऑनलाइन कर पारदर्शिता एवं सुविधा दोनों को बढ़ावा दिया है। मंत्री ने दावा किया कि मौजूदा सरकार ने वह काम किए हैं, जो पिछली कोई भी सरकार नहीं कर पाई। उन्होंने आश्वस्त किया कि आने वाले समय में सरकार और भी महत्वपूर्ण निर्णय लेने जा रही है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH