NationalTop News

31 अगस्त से 2 सितंबर तक केरल के पलक्कड़ में होगी आरएसएस की समन्वय बैठक

केरल। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की अखिल भारतीय समन्वयक बैठक 31 अगस्त से 2 सितंबर तक केरल के पलक्कड़ में आयोजित की जानी है। तीन दिवसीय अखिल भारतीय समन्वयक बैठक में संघ के सभी सहयोगी संगठन के पदाधिकारी शामिल होंगे। 31 तारीख से शुरू होने वाली बैठक से पहले छोटी बैठकों का दौर शुरू हो गया है।

संघचालक डॉ.मोहन भागवत की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में भाजपा के शीर्ष पदाधिकारी भी शामिल होंगे। वैसे तो इस बैठक में संघ के विविध संगठनों के कामकाज और परस्पर समन्वय पर चर्चा होगी लेकिन राजनीतिक दृष्टि से इसमें संघ और भाजपा में बेहतर तालमेल के लिए खास रणनीति बनेगी। लोकसभा चुनाव के बाद हो रही इस बैठक में स्वाभाविक रूप भाजपा के लिए अपेक्षित परिणाम नहीं आने पर अनौपचारिक चर्चा और समीक्षा होगी।

विधान-सभा चुनाव पर भी होगी चर्चा

बैठक में जम्मू-कश्मीर, हरियाणा, महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनावों पर भी चर्चा संभावित है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष, संगठन महामंत्री और पार्टी में संगठक आदि स्तर पर कार्य रहे प्रचारक इस बैठक में हिस्सा लेंगे। इस बैठक में विभिन्न संगठनों के बीच गतिरोध वाले मुद्दों पर चर्चा कर उन्हें सुलझाया भी जाएगा।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH