International

ड्रोन अटैक के बाद भड़का रूस, कहा- जेलेंस्की की हत्या के सिवा मॉस्को के पास कोई रास्ता नहीं बचा है

नई दिल्ली। राष्ट्रपति आवास क्रेमलिन पर ड्रोन अटैक के बाद रूस के सुरक्षा काउंसिल के डिप्टी चेयरमैन दिमित्री मेदवेदेव ने बड़ा बयान दे डाला है। उन्होंने कहा कि अब यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की की हत्या के सिवा मॉस्को के पास कोई रास्ता नहीं बचा है।रूस का कहना है कि यूक्रेन ने पुतिन की हत्या करने के लिए राष्ट्रपति आवास क्रेमलिन पर ड्रोन से हमला किया। हालांकि, इस हमले में पुतिन को कोई नुकसान नहीं हुआ है। वह पूरी तरह से सुरक्षित हैं।

रोस्तोव के गवर्नर वसीली गोलूबेव ने टेलीग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा- ‘रूस पर तीसरा ड्रोन अटैक हुआ। यह ड्रोन किसेलेवका के गांव के पास नोवोशख्तिंस्क प्लांट में एक ओवरपास के निर्माण स्थल में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। प्लांट के कर्मचारियों ने तुरंत आग बुझाई। इस दौरान किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।’ वहीं, रूसी स्टेट मीडिया और अधिकारियों ने कहा है कि यह हमला पिछले दो दिनों में रूसी क्षेत्र के अंदर ईंधन डिपो के खिलाफ यूक्रेन की तीसरी कार्रवाई है।

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने ड्रोन अटैक की जिम्मेदारी लेने से इनकार कर दिया है। एक न्यूज कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा कि हमने पुतिन या मॉस्को पर कोई हमला नहीं किया है। उन्होंने कहा- ‘हम अपनी क्षेत्र की सुरक्षा के लिए लड़ रहे हैं। हम अपने गांवों और शहरों को बचा रहे हैं। हमारे पास पर्याप्त हथियार तक नहीं हैं, इसलिए हम इसे कहीं और उपयोग नहीं करते।’

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH