लखनऊः यूक्रेन के खारकीव में कर्नाटक के जिस युवक नवीन शेखरप्पा की रूसी गोलाबारी में मौत हुई है, वह बंकर से बाहर निकल कर खाना लाने गया था। यह जानकारी नवीन के साथ बंकर में रह रहे हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के धनोटू निवासी अंकुर चंदेल और लोअर बैहली की रहने वाली छात्रा रिशिता ने अपने परिवार वालों को दी।
अंकुर ने बताया कि बंकर में 15 घंटों से भूखे-प्यासे थे। जब भूख बर्दाश्त नहीं हुई तो कर्नाटक का रहने वाला नवीन खाना लाने के लिए सुबह 10 बजे बंकर से बाहर निकल गया और रूस की गोलाबारी का शिकार हो गया। अंकुर ने बताया कि वह और रिशिता नवीन के साथ ही बंकर में रह रहे थे।
नवीन की मौत से बंकर में रहे रहे उसके 250 साथी सदमे में हैं। उनकी लोकेशन ट्रेस न हो, इसलिए यूनिवर्सिटी ने उन्हें मोबाइल बंद करने के लिए कहा है। अंकुर ने अपने पिता को यह सब जानकारी देते हुए बताया कि बंकर में सोने के लिए न कंबल हैं, न खाने का सामान और न टायलेट में पानी है।
अंकुर ने बताया कि वह खारकीव नेशनल मेडिकल यूनिवर्सिटी में प्रथम वर्ष का छात्र है। पिछले दो दिनों में खारकीव पर रूस के हमले लगातार बढ़ते जा रहे हैं, जिस कारण अब वहां फंसे छात्र बंकर में भी सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे हैं, लेकिन उन्हें वहां से निकालने के लिए भारत सरकार कोई कदम नहीं उठा रही है।
=>
=>
loading...