Sports

रवि शास्त्री ने लगवाई कोरोना वैक्सीन, ट्वीट कर डॉक्टरों को कहा धन्यवाद

अहमदाबाद। भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ले ली है। शास्त्री भारतीय टीम के इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले चौथे टेस्ट के लिए अहमदाबाद में हैं और उन्होंने यहीं कोरोना के टीके का पहला डोज लिया।

शास्त्री को अहमदाबाद के अपोलो हॉस्पिटल में कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी गई। इस बात की जानकारी शास्त्री ने ट्विटर के जरिए दी है। रवि शास्त्री ने ट्वीट कर लिखा, कोविड-19 वैक्सीन की पहली खुराक मिली। महामारी के खिलाफ भारत को सशक्त बनाने के लिए चिकित्सकों और वैज्ञानिकों का धन्यवाद। अपोलो हॉस्पिटल में कांताबेन और और उनकी टीम से काफी प्रभावित हुआ हूं।

भारत में सोमवार से कोरोना टीकाकरण का तीसरा चरण शुरु हुआ जिसमें 60 वर्ष से ज्यादा तथा 45 साल के लोग जो अन्य बिमारियों से ग्रसित हैं, वो टीका लगवा सकते हैं। हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है कि भारतीय टीम के अन्य सदस्यों ने भी टीका लगवाया है या नहीं।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH