नई दिल्ली। भारत में चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में ट्वीट करने वाली अमेरिकी पॉप स्टार रिहाना को सचिन तेंदुलकर ने जवाब देते हुए एक ट्वीट किया था, लेकिन तेंदुलकर के ट्वीट से कुछ लोग नाराज हो गए। सचिन तेंदुलकर के ट्वीट से नाराज केरल में भारतीय युवा कांग्रेस के सदस्यों ने कोच्चि में उनके कट-आउट पर काला तेल डाला।
बता दें कि सचिन ने अपने ट्वीट में लिखा था, “भारत की संप्रभुता से समझौता नहीं किया जा सकता है। बाहरी ताकतें दर्शक हो सकती हैं लेकिन प्रतिभागी नहीं। भारतीय भारत को जानते हैं और भारत के लिए फैसला करना चाहिए। आइए एक राष्ट्र के रूप में एकजुट रहें।”
गौरतलब है कि कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के आंदोलन को लेकर दुनिया भर में बवाल मचा है। बीते दिनों मशहूर अंतरराष्ट्रीय हस्तियों ने आंदोलन को लेकर ट्वीट किया था और प्रदर्शन स्थल पर इंटरनेट बैन और अन्य मामलों पर चिंता जताई थी। इसके बाद से कई भारतीय हस्तियों ने देश के आंतरिक मामलों में दखल न देने की अपील करते हुए सिलसिलेवार तरीके से कई काउंटर ट्वीट किए। इसमें क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंडुलकर भी शामिल थे।