National

मणिपुर की घटना से दुखी होकर बिहार BJP के मीडिया पैनलिस्ट विनोद शर्मा ने दिया इस्तीफा

पटना। बिहार बीजेपी के पार्टी प्रवक्ता और मीडिया पैनलिस्ट विनोद शर्मा ने मणिपुर की घटना से दुखी होकर पार्टी से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को अपना इस्तीफा भेजा है।

विनोद शर्मा ने पटना की सड़कों पर पोस्टर भी लगाएं हैं, जिसमें मणिपुर के सीएम के साथ है पीएम मोदी की तस्वीर हैं। इस पोस्टर में सवाल भी पूछा गया है। इसमें लिखा गया है कि मणिपुर की घटना को लेकर जिम्मेदार कौन है? उन्होंने आगे लिखवाया है कि मणिपुर की घटना पर अब तक न प्रधानमंत्री ने बयान दिया है, न ही मणिपुर के मुख्यमंत्री को हटाने का काम किया गया है।

विनोद शर्मा के इस्तीफे से जुड़े पोस्टर पटना के चौराहों पर, पटना वीमेंस कॉलेज के सामने, राजद प्रदेश कार्यालय के बगल में, जदयू कार्यालय के सामने, विधानसभा गेट के सामने, पुराने सचिवालय के गेट के सामने, चिड़ियाखाना गेट नंबर 2 के सामने, विद्यापति भवन के सामने, गांधी मैदान जेपी गोलंबर के पास लगाए गए हैं।

पोस्टर में BJP के शीर्ष नेताओं पर भी हमला बोला गया है। पटना की सड़कों पर पोस्टरों के जरिए उन्होंने अपने ही पार्टी को सवालिया घेरे में खड़ा कर दिया है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH