NationalTop NewsUttar Pradesh

पंचतत्व में विलीन हुईं साधना गुप्ता, बेटे प्रतीक ने दी मुखाग्नि

लखनऊ। समाजवादी संरक्षक मुलायम सिंह यादव की पत्नी साधना गुप्ता के पार्थिव शरीर का रविवार को पिपरा घाट अंतिम संस्कार कर दिया गया। बेटे प्रतीक ने उन्हें मुखाग्नि दी। इस दौरान सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के साथ अखिलेश यादव, शिवपाल यादव और रामगोपाल यादव मौजूद रहे। सीएम योगी आदित्यनाथ रविवार को भी मुलायम सिंह यादव के आवास पर पहुंचे और साधना गुप्ता को श्रद्धांजलि दी।

आपको बता दें कि साधना , मुलायम सिंह यादव की दूसरी पत्नी हैं। मुलायम सिंह की पहली पत्नी का नाम मालती देवी था। अखिलेश यादव मालती देवी और मुलायम सिंह के ही बेटे हैं। मालती देवी के निधन के बाद मुलायम सिंह ने दूसरी शादी कर ली थी। साल 2019 में मुलायम सिंह ने चुनाव आयोग को जो हलफनामा दिया था उसमें बताया था कि साधना गुप्ता के नाम करीब 5 करोड़ रुपये की चल अचल संपत्ति है.

साधना गुप्ता राजनीति से दूर थीं। मुलायम सिंह से शादी से पहले वह तलाकशुदा थीं। पहले पति से उनको एक बेटा है जिनका नाम प्रतीक है। साधना से शादी के बाद मुलायम ने प्रतीक को अपना नाम दिया है। प्रतीक भी अपनी मां की तरह राजनीति से दूर हैं और अपना बिजनेस करते हैं।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH