Entertainment

अपने बॉडीगार्ड शेरा के बेटे को लॉच करने जा रहे है सलमान खान

मुंबईः अभिनेता सलमान खान अपनी दरियादिली के लिए जाने जाते है। वो अपने करीबीयों और रिश्तेदारों का दिल जीतने और खयाल रखने में भी कोई कसर नही छोड़ते है। इसका जीता-जागता उदहारण आने वाले दिनो में हमे देखने को मिलेगा। जहां वो अपने बॉडीगार्ड शेरा के बेटे को लॉच करने जा रहे है। आने वाले दिनों में सलमान मनाली में फिल्म की शूटिंग करते नजर आएंगे। वे ऊझी घाटी के नग्गर स्थित बड़ागढ़ रिजॉर्ट में एक अस्थायी स्टूडियो बनाकर मनाली में ही शूटिंग करेंगे। इस फिल्म में वे अपने प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बॉडीगार्ड शेरा के बेटे को लांच कर रहे हैं।

सलमान खान ने इस फिल्म को लेकर कुछ काम बॉडीगार्ड शेरा को भी सौंपा है। लिहाजा शेरा अपने बेटे के साथ कुछ दिन मनाली के साथ बड़ागढ़ रिजॉर्ट एंड स्पा में गुजारने के बाद शुक्रवार को मुंबई लौट गए हैं। शेरा ने सुरक्षा की दृष्टि से बड़ागढ़ रिजॉर्ट को सही पाया है।

रिजॉर्ट के मालिक एवं बागवान नकुल खुल्लर ने बताया कि शेरा अपने बेटे के साथ उनके यहां तीन दिनों तक रुके थे। वह दोबारा जल्द ही सलमान खान के साथ मनाली आएंगे। उन्होंने कहा कि इसके अलावा कई बॉलीवुड स्टार भी फिल्म की शूटिंग के मनाली मनाली आ रहे हैं।

 

=>
=>
loading...