Entertainment

सलमान खान ने की जवान के प्रिव्यू की तारीफ, कहा- मैं तो इसे पहले दिन ही देखूंगा

नई दिल्ली। दबंग खान सलमान ने शाहरुख खान की फिल्म जवान के प्रिव्यू की जमकर तारीफ की है। बॉलीवुड के भाईजान सलमान ने सोशल मीडिया पर टीजर शेयर करते हुए कहा कि यह ऐसी फिल्म है जिसे केवल सिनेमाघरों में ही देखना चाहिए।

सलमान ने लिखा, पठान जवान बन गया का बेहतरीन ट्रेलर बेहद पसंद आया। यह ऐसी फिल्म है जिसे हमें सिनेमाघरों में ही देखनी चाहिए। मुझे यकीन है कि मैं इसे पहले दिन ही देखूंगा। सलमान की इस पोस्‍ट को प्रशंसकों ने खूब सराहा।

सोशल मीडिया पर लोगों ने लिखा, दोनो खान सभी की जान ब्रोमांस ‘पठान’ ‘जवान’ और फिर ‘टाइगर 3’, बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचेगा जब शाहरुख-सलमान टाइगर 3 और टाइगर बनाम पठान में फिर से मिलेंगे। यह देखकर अच्छा लगा कि सलमान सर समर्थन कर रहे हैं। एसआरके हमेशा के लिए सबसे अच्छे दोस्त हैं। यह बॉलीवुड है।

तमिल लेडी सुपर स्टार नयनतारा के हार्ड-कोर एक्शन के साथ शाहरुख का बिल्कुल नया गंजा लुक पेश करने वाला प्रीव्यू दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है। इसमें शाहरुख का सहज स्वैग और पूरी स्टार कास्ट का हाई-ऑक्टेन एक्शन शामिल है। प्रीव्यू में नयनतारा और विजय सेतुपति जैसे साउथ सुपरस्टार और बॉलीवुड स्टार सान्या मल्होत्रा और दीपिका पादुकोण स्पेशल अपीयरेंस में स्क्रीन पर नजर आ रही हैं।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH