Entertainment

सलमान खान के बॉडी डबल सागर पांडे का निधन, जिम में आया था हार्ट अटैक

मुंबई। बॉलीवुड के दबंग सलमान खान के बॉडी डबल सागर पांडे का निधन हो गया है। जिम के एक्सरसाइज करते वक्त सागर पांडे को हार्ट अटैक आया और वो वहीं गिर पड़े। सागर के साथी उन्हें अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

वहीं, सलमान खान ने सागर पांडे की मौत पर दुःख जताया है। सलमान खान ने ट्वीट कर लिखा, मेरे साथ हमेशा रहने के लिए दिल से शुक्रिया अदा कर रहा हूं। आपकी आत्मा को शांति मिले सागर भाई..थैंक यू।’

सलमान खान के बॉडी डबल सागर पांडे के निधन की खबर को शाहरुख खान के बॉडी डबल प्रशांत वाल्दे ने कंफर्म किया था। प्रशांत ने एक इंटरव्यू में बताया कि सागर जिम में एक्सरसाइज कर रहे थे, तभी अचानक से गिर गए, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। हॉस्पिटल पहुंचने के कुछ देर बाद उनका निधन हो गया।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH