EntertainmentTop Newsमुख्य समाचार

बिग बॉस 15 कंटेस्टेंट उमर रियाज को सलमान खान की आखिरी चेतावनी, बोले- मैं तुम्हें दस हफ्तों से देख रहा हूं…

लखनऊः बिग बॉस 15 के वीकेंड के वार में 10 हफ्तों में घरवालों को कई बार सलमान खान से खूब डांट पड़ी। हालांकि कल यानी की शनिवार को घरवालों की क्लास जहां फराह खान ने ली तो वहीं दूसरी तरफ रविवार को एक बार फिर से मेजबान के रूप में सलमान खान का जलवा देखने को मिला। सलमान खान ने आते ही सभी घरवालों को ये बात क्लियर कर दी थी कि वो आज बहुत से घरवालों की क्लास लगाने वाले हैं। सलमान ने जहां करण की पोजेसिव व्यवहार के लिए उनकी जमकर फटकार लगाई, तो वहीं उमर रियाज भी सलमान खान के निशाने पर आए।

उमर पर फूटा सलमान खान का गुस्सा

दरअसल सलमान खान ने करण कुंद्रा के तेजस्वी के प्रति उनके बर्ताव को लेकर उन्हें जमकर सुनाया। हालांकि इस हफ्ते सलमान खान किसी के व्यवहार से सबसे अधिक नाराज दिखें तो वो थे उमर रियाज। उमर रियाज द्वारा घर में इस्तेमाल की गई भाषा और उनके व्यवहार को लेकर सलमान खान ने जमकर उनकी क्लास लगाई। सलमान खान ने उमर को कहा, ‘तुम डॉक्टर हो? दिमाग है या नहीं तुम में? घर में जाहिलपन दिखा रहे हो।

आसिम पर सलमान खान ने साधा निशाना

सलमान खान ने उमर को फटकार लगाते हुए कहा कि आप लोगों को क्या दिखाना चाहते हो? आपको किसने ये सलाह दी है कि घर में ऐसा व्यवहार करो? सलमान खान ने कहा कि अगर आप घर में आसिम की सलाह लेकर आए हो तो उसे भूल जाओ। सलमान खान ने बातों-बातों में उमर रियाज को ये भी कहा कि जिस तरह से लोग आसिम की बुराई कर रहे थे अब आपकी बुराई हो रही है।सलमान खान ने कहा झगड़े करता था आसिम

सलमान खान ने उमर के छोटे भाई आसिम पर निशाना साधते हुए कहा कि वो जब घर में था तो बददिमागी वाले काम करता था जबरदस्ती के झगड़े करता था। इतना ही नहीं सलमान खान ने ये भी कहा दिया कि छोटो को हक नहीं बनता कि वो बड़ों को सलाह दें अगर आप ऐसे ही चलते रहे तो चीजें ठीक नहीं होंगी और मैं आपको ये कई बार बता चुका हूं।

उमर रियाज को सलमान खान ने दी चेतावनी

सिर्फ इतना ही नहीं सलमान खान ने उमर रियाज को चेतावनी देते हुए ये भी कहा कि मैं पिछले 10 हफ्तों से तुम्हें इस व्यवहार को लेकर समझा रहा हूं, अगर अब एक और बार तुम्हारी इस तरह की हरकत मुझे घर में देखने को मिली तो फिर मैं तुमसे अच्छे से पेश आऊंगा। मेरा गुस्सा अभी जानते नहीं तो तुम।

उमर को घरवालों ने बताया अग्रेसिव

उमर रियाज पर शमिता शेट्टी से लेकर कई घरवाले शुरुआत से ही लगातार ये कहते हुए निशाना साध रहे हैं कि उमर टास्क में काफी अग्रेसिव हो जाते हैं। हालांकि सलमान खान के समझाने के बाद उमर के व्यवहार में बदलाव भी आया था, जिसकी सलमान खान ने तारीफ भी की थी, हालांकि अब एक बार फिर से सलमान खान ने उमर को उनके व्यवहार के लिए चेतावनी दे दी है।

 

=>
=>
loading...