National

सलमान खुर्शीद ने राहुल गांधी को बताया सुपरह्यूमन, कहा- इतनी ठंड में भी सिर्फ एक टी शर्ट में यात्रा कर रहे

नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने राहुल गांधी को एक अलौकिक व्यक्ति (सुपरह्यूमन) बताया है। सलमान खुर्शीद ने कहा कि इतनी ठंड में हम लोग बिना जैकेट पहने नहीं रह सकते। वहीं राहुल गांधी सिर्फ टी शर्ट पहनकर पहनकर भारत जोड़ो यात्रा पर निकले हुए हैं। राहुल गांधी एक अलौकित व्यक्ति हैं।

कांग्रेस के सीनियर लीडर ने कहा कि राहुल गांधी एक योगी की तरह तपस्या कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भगवान राम की ‘खड़ाऊ’ बहुत दूर तक जाती है और कभी-कभी खड़ाऊ लेकर भी चलना पड़ता है, हमेशा राम नहीं पहुंच पाते हैं तो भरत उनके खड़ाऊं लेकर चलते हैं। उन्होंने कहा कि हम भी खड़ाऊ लेकर उत्तर प्रदेश में चले हैं, प्रदेश में खड़ाऊ पहुंच गई हैं तो राम जी भी पहुंचेंगे, ये हमारा विश्वास है।

वहीं, राहुल गांधी आज सोमवार सुबह राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की समाधि स्थल राजघाट पहुंचे। इसके साथ ही उन्होंने शांति वन पहुंचकर देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू को भी श्रद्धांजलि दी। इसके अलावा कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजयेपी, अपने पिता राजीव गांधी, दादी इंदिरा गांधी की समाधि सथल पर गए और वहां श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान कड़ाके की ठंड के बावजूद वे केवल टीशर्ट पहले हुए थे।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH