मुंबई। बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने अपने फैंस के लिए पूल से अपनी एक शर्टलेस तस्वीर शेयर की है। खान की यह फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
तस्वीर में ‘दबंग’ एक्टर ने अपना चेहना नहीं, बल्कि पीठ दिखाई है। इसका कैप्शन भी मजेदार है। उसके कैप्शन में उन्होंने लिखा,’बैक टू लाइफ बैक टू रियलिटी।’ भाईजान के नाम से चर्चित एक्टर की इस फोटो को उनके लाखों फैंस ने पसंद किया है। अब्दु रोजिक, जय भाटिया सहित कई सेलिब्रिटी फ्रेंड्स ने भी उनकी फिजिक की तारीफ की है।
एक फैन ने कमेंट किया, ‘इनका बैक पोज आपके पसंदीदा चेहरों से ज्यादा फेमस हैं।’ एक अन्य ने कमेंट किया, ‘हॉलीवुड के पास अर्नाल्ड है, ड्वेन है, स्टैलॉन है…हमारे पास सलमान खान है।’