Top NewsUttar Pradesh

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव गुरुवार रात पहुंचे JPNIC बिल्डिंग, टिन की चादरों से ढका मिला मेन गेट ,नहीं पहुंच सके अंदर

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में जय प्रकाश नारायण की जयंती को लेकर एक बार से यूपी की सियासत गरमा रही है। समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव गुरुवार रात जयप्रकाश नारायण इंटरनेशनल सेंटर पहुंचे और योगी आदित्यनाथ सरकार पर आरोप लगाया कि उन्होंने मेन गेट को टिन की चादरों से ढक दिया है। ऐसा इस वजह से किया गया ताकि उनकी एंट्री को रोका जा सके। 11 अक्टूबर को समाजवादी नेता जयप्रकाश नारायण की जयंती है। इसी बीच लखनऊ पुलिस ने JPNIC की बैरिकेडिंग कर दी है और पुलिस बल को तैनात कर दिया है।

अखिलेश यादव ने अपने एक्स पर लिखा की

ये है भाजपा राज में आज़ादी का दिखावटी अमृतकाल श्रद्धांजलि न दे पाए जनता इसलिए उठा दी गयी दीवार भाजपा ने जो रास्ता बंद किया है, वो उनकी बंद सोच का प्रतीक है। भाजपा जय प्रकाश नारायण जी जैसे हर उस स्वतंत्रता सेनानी के लिए अपने मन में दुर्भावना और दुराव रखती है, जिसने भी देश की आज़ादी में भाग लिया था। ये देश की आज़ादी में भाग न लेने वाले भाजपाइयों के संगी-साथियों के अंदर का अपराध बोध है, जो उन्हें क्रांतिकारियों की जयंती तक पर लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित नहीं करने देता है।

=>
=>
loading...