मुंबई| समर्पण लामा ने सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न के रियलिटी शो इंडियाज़ बेस्ट डांसर 3 का खिताब अपने नाम कर लिया है| विजेता का ताज पहनने के साथ उन्होंने 15 लाख रुपए की पुरस्कार राशि अपने नाम की है जबकि उनकी कोरियोग्राफर भावना खंडूजा को 5 लाख रुपए का चेक मिला है.
शो के फिनाले में गोविंदा और ‘गणपत’ फिल्म के कलाकार – टाइगर श्रॉफ और कृति सैनन नजर आए, जिन्होंने एपिसोड को और भी स्पेशल बना दिया. टॉप 5 फाइनलिस्ट्स – शिवांशु सोनी, विपुल कांडपाल, अनिकेत चौहान, अंजलि ममगई और अंतिम विजेता, समर्पण लामा को स्पेशल गेस्ट ने अपना अटूट समर्थन दिया. जबकि होस्ट जय भानुशाली और जज सोनाली बेंद्रे और गीता कपूर ने इस खूबसूरत शाम को यादगार बनाया. इसके अलावा ‘सुपर डांसर’ के जोशीले बच्चे – फ्लोरिना गोगोई, परी तमांग, तेजस वर्मा और अनीश तत्तिकोट्टा और अपकमिंग इंडियन आइडल सीज़न 14 के प्रतिभाशाली कंटेंस्टेंट्स – वैभव गुप्ता, आथ्या मिश्रा और मुस्कान श्रीवास्तव ने अपने होस्ट हुसैन कुवाजेरवाला के साथ ‘फिनाले नंबर 1’ में मनोरंजन का मजा बढ़ाया.
इस सीज़न की थीम, #HarMoveSeKarengeProve पर खरे उतरते हुए, समर्पण ने साबित कर दिया कि वो इस जीत के हकदार हैं