BusinessGadgetsScience & Tech.

इसी सप्ताह लॉच को तैयार है सैमसंग ए सीरीज का Samsung Galaxy A22 5G, जाने कीमत

दिल्लीः सैमसंग आए दिन अपने नए-नए फोन लॉच कर रहा है। अभी कुछ दिन पहले ही सैमसंग ने एम सीरीज का एम21 लॉच किया है और अब सैमसंग ए सीरीज का  Samsung Galaxy A22 5G भारत में लॉन्चिंग के लिए  तैयार है। कोरोना के कम होने की वजह से अब व्यापार भी पटरी पर आ चूका है।  Samsung Galaxy A22 5G की भारत में लॉन्चिंग 23 जुलाई यानि कल को होने जा रही है। इस फोन को यूरोप में पिछले महीने Galaxy A22 4G मॉडल के साथ लॉन्च किया गया है। Samsung Galaxy A22 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले है। इसके अलावा फोन में 128 जीबी की स्टोरेज मिलेगी। लॉन्चिंग की आधिकारिक पुष्टि कंपनी ने भी ट्वीट करके कर दी है।

 

Samsung Galaxy A22 5G की संभावित कीमत
Samsung Galaxy A22 5G की शुरुआती कीमत 19,999 रुपये हो सकती है। इस कीमत में 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज वाला वेरियंट मिलेगा। वहीं 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 21,999 रुपये हो सकती है। यूरोप में इस फोन को 229 यूरो यानी करीब 20,100 रुपये की शुरुआती कीमत पर पेश किया गया है। बता दें कि Samsung Galaxy A22 को भारत में पिछले महीने ही 18,499 रुपये की कीमत में पेश किया गया है।

 

Samsung Galaxy A22 5G की स्पेसिफिकेशन
Samsung Galaxy A22 5G में 6.6 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले मिल सकती है जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz होगा। फोन में मीडियाटेक Dimensity 700 प्रोसेसर और 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी तक की स्टोरेज मिल सकती है।

 

Samsung Galaxy A22 5G का कैमरा
फोन में ट्रिपल कैमरे मिल सकते हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 48 मेगापिक्सल का होगा और इसका अपर्चर f/1.8 होगा। कैमरे के साथ ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन भी मिल सकता है। वहीं दूसरा लेंस 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल, तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर होगा। सेल्फी के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा मिल सकता है।

 

=>
=>
loading...