BusinessScience & Tech.

सैमसंग का Samsung Galaxy Note 20 हुआ 22000 रू सस्ता, जानिए स्पेसिफिकेशन

दिल्लीः सैमसंग अपने  स्मार्टफोन मार्केट पर अपनी पकड़ बनाए रखने के लिए हर मुंकिन कोशिश कर रहा है। वो ये नहीं चहता कि उसके स्मार्टफोन्स की पकड़ भारतीय भाजार पर ढ़ीली हो या कोई और स्मार्टफोन उसकी जगह ले । इसलिए आए-दिन सैमसंग अपने नए और बेहतरीन स्मार्टफोन भारतीय बाजार में पेश करता रहता है या फिर नए-नए ऑफर लाता रहता है। ऐसा ही एक ऑफर सैमसंग अपने ग्राहकों के लिए लेकर आया है। सैमसंग का फ्लैगशिप Samsung Galaxy Note 20 अब सस्ता हो गया है। Samsung Galaxy Note 20 की नई कीमतें अमेजन और कंपनी की वेबसाइट पर देखी जा सकती है। बता दें कि Samsung Galaxy Note 20 को पिछले साल अगस्त में लॉन्च किया गया था।

Samsung Galaxy Note 20 की नई कीमत अब ऑनलाइन स्टोर पर 54,999 रुपये और ऑफलाइन स्टोर पर 59,999 रुपये हो गई है। ऐसे में देखा जाए तो इस फोन की कीमत में 22,000 रुपये की कटौती हुई है। यहां एक बात गौर करने वाली यह है कि यदि आप Samsung Galaxy Note 20 का ब्लू वेरियंट खरीदते हैं तो आपको 76,999 रुपये की कीमत चुकानी होगी। नई कीमत पर ब्रोंज और ग्रीन वेरियंट को खरीदा जा सकता है।

Samsung Galaxy Note 20 की स्पेसिफिकेशन
फोन में 6.7 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले मिलेगी जिसका रिफ्रेश रेट 60Hz है और डिस्प्ले सुपर एमोलेड है। फोन में Exynos 990 प्रोसेसर है, हालांकि इसमें आपको 5जी का सपोर्ट नहीं मिलेगा। 5जी के  लिए आपको Samsung Galaxy Note 20 Ultra खरीदना पड़ेगा। फोन में 8 जीबी रैम और 256 जीबी तक की स्टोरेज मिलेगी।

फोन में ट्रिपल रियर कैमरा है जिनमें एक लेंस 12 मेगापिक्सल का f/1.8 अपर्चर वाला है जो कि डुअल पिक्सल ऑटोफोकस है, वहीं दूसरा लेंस 64 मेगापिक्सल का और तीसरा लेंस 12 मेगापिक्सल का है। फोन के साथ 30x स्पेस जूम मिलेगा।

सेल्फी के लिए 10 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन में 4जी, ब्लूटूथ 5.0, एनएफसी, वायरलेस चार्जिंग और इनडिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है। इसमें 4300mAh की बैटरी है जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

 

=>
=>
loading...