EntertainmentTop News

फिल्म की शूटिंग के दौरान संजय दत्त बुरी तरह घायल, बम विस्फोट का था सीक्वेंस

Sanjay Dutt badly injured during the shooting of KD - The Devil

बेंगलुरु। बॉलीवुड के ‘मुन्ना भाई’ संजय दत्त को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। संजय एक शूटिंग के दौरान घायल हो गए हैं। संजय इन दिनों बेंगलुरु के आस-पास के इलाकों में अपनी आने वाली कन्नड़ फिल्म ‘केडी: द डेविल’ (KD – The Devil) की शूटिंग कर रहे हैं। इसी फिल्म में एक बम विस्फोट सीक्वेंस की शूटिंग के दौरान संजय घायल हो गए हैं।

शरीर के इन हिस्सों पर आई चोट

जानकारी के अनुसार जब संजय दत्त बम विस्फोट सीन की शूटिंग कर रहे थे उसी दौरान उनको गंभीर चोटें आई हैं। सूत्रों के अनुसार संजय की कोहनी, हाथ और चेहरे पर काफी चोटें आई हैं। घटना के बाद फिल्म की शूटिंग रोक दी गई है।

संजय फाइट मास्टर डॉ. रवि वर्मा की फिल्म ‘केडीः द डेविल’ के लिए फाइट कंपोज कर रहे थे। इसी दौरान वह हादसे का शिकार हुए। खबर के बाद संजय के फैंस चिंतित हैं। हर कोई उनके जल्द ठीक होने की दुआ कर रहा है।

खलनायक की भूमिका में आएंगे नजर

संजय दत्त ‘केजीएफ चैप्टर 1’ और 2 के बाद एक बार फिर से खलनायक की भूमिका में नजर आएंगे।  संजय दत्त एक्शन हीरो ध्रुव सरजा के खिलाफ कन्नड़ फिल्म ‘केडीः द डेविल’ में एक खलनायक की भूमिका में दिखेंगे।

संजय दत्त का वर्कफ्रंट

संजय दत्त की फिल्म केडीः द डेविल केवीएन बैनर के तहत निर्मित की गई है। इसमें शिल्पा शेट्टी लीड रोल में नजर आएंगी। संजय दत्त के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह आखिरी बार रणबीर कपूर और वाणी कपूर के साथ फिल्म ‘शमशेरा’ में नजर आए थे। बॉक्स ऑफिस पर ‘शमशेरा’ फ्लॉप साबित हुई थी। वहीं संजय जल्द ही अपनी आने वाली फिल्म में रवीना टंडन के साथ स्क्रीन शेयर करते दिखेगें।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH