नई दिल्ली। पंचायत चुनाव के बाद कोरोना पॉजिटिव हुए केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान के भाई (ताऊ के बेटे) जितेंद्र बालियान का निधन हो गया है। उन्होंने मंगलवार सुबह ऋषिकेश एम्स में अंतिम सांस ली। जितेंद्र बालियान के सगे बड़े भाई राहुल बालियान भी कोराेना पाॅॅजिटिव हैं और ऋषिकेश में ही उनका भी इलाज चल रहा है। जहां उनकी तबीयत स्थिर बताई जा रही है।
जितेंद्र बालियान ने अभी हाल में ही हुए पंचायत चुनाव गांव कुटबी से ग्राम प्रधान का चुनाव लड़ा था। जिसमें वह जीत गए गए थे। चुनाव के बाद ही उनकी तबीयत खराब हुई और जांच में पता चला कि उन्हें कोरोना है।
जितेंद्र बालियान के निधन पर यूपी बीजेपी के प्रवक्ता डॉ चंद्रमोहन ने ट्वीट कर शोक व्यक्त किया। उन्होंने लिखा, “दुःखद! संजीव बालियान जी के ताऊ जी के पुत्र जितेंद्र बालियान जी पुत्र राजेंद्र बालियान का करोना के चलते ऋषिकेश एम्स में उपचार के दौरान निधन हुआ। अभी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में अपने गांव कुटबी से प्रधान निर्वाचित हुए थे। विनम्र श्रद्धांजलि।