City NewsUttar Pradesh

प्रयागराज में स्कूल बस पलटी, दो बच्चों की मौत, कई घायल

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में हुए सड़क हादसे में एक दो स्कूली बच्चों की मौत हो गई है। वहीं, 20 बच्चों के घायल होने की जानकारी मिल रही है। घटना उस समय घटी जब स्कूली बच्चों को लेकर बस शैक्षणिक टूर के लिए जा रही थी।

प्रयागराज के हंडिया इलाके की इस दुर्घटना में छह बच्चों के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना मिली थी। सभी बच्चों को सीएचसी हंडिया में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान दो बच्चों की मौत हो गई। जौनपुर के कांति देची स्कूल से बच्चे शैक्षणिक टूर के लिए प्रयागराज पहुंचे थे।

दुर्घटना में बच्चों की मौत के मामला सामने आने के बाद परिवार में कोहराम मच गया है। पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची हुई है। घटना की जांच शुरू कर दी गई है।

 

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH